सोनारायठाढ़ी : राष्ट्रीय ग्राम विकास संघ द्वारा पंचायत मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय मानव स्वास्थ्य संरक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को प्रशासनिक प्रबंधक मानसिंह मुमरू की देखरेख में हुआ.
मौके पर संस्थापक मिथिलेश सिंह व अशोक कुमार सिंह द्वारा थाइप्रोयंत्र के माध्यम से बायो फीजिक्स पर आधारित आधुनिक मशीन द्वारा इलाज पांच मिनट में, भविष्य में होने वाली बीमारियों की जांच व इलाज के संबंध में जानकारी दी.
इस अवसर पर महफूज आलम,भरत गोस्वामी, याकूब अंसारी, सुनिल कुमार, विजय गोस्वामी, कमालउद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश यादव, सागर कुमार सिंह, गंगाधर सिंह, बालेश्वर सिंह, बजरंगी राय आदि सहित दर्जनों लोगों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया. मौके पर मुफ्त में दवा एवं प्राथमिक उपचार यंत्र वितरण रामगोपाल के द्वारा प्रशिक्षकों को दी गई.