फोटो दिनकर के फोल्डर में फुटबॉल के नाम सेपेनाल्टी से हुआ मैच का निर्णय-पांच के मुकाबले छह गोल से चितरा को हराया संवाददाता, देवघरजिला वन विभाग के सौजन्य से आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मणिगढ़ी ने चितरा को एक गोल से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजयी टीम को वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन के हाथों पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. आरएल सर्राफ स्कूल में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. सभी मैच एक ही दिन में कराये गये. ए और बी के विजयी टीमों का फाइनल में भिड़ंत हुआ. इसमें दोनों टीम बराबरी पर रहा. अंपायर ने दोनों टीमों के कप्तान की सहमति से पेनॉल्टी के आधार पर पांच-पांच पेनॉल्टी मारने का मौका दिया गया. दोनों ओर से पांच-पांच गोल होने से पेनॉल्टी शूट आउट सडन डेथ के आधार पर दो-दो गोल मारने का निर्णय लिया गया. इसमें पांच के मुकाबले छह गोल से जीत दर्ज की. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी रघुवंश मणि सिंह ने बताया कि विजयी टीम दुमका में आयोजित प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल मैच में हिस्सा लेगी. वहां 27 मार्च से खेल का आयोजन होगा. वहां जीत दर्ज करने पर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. उन्होंने कहा कि मैच का मकसद ग्राम वन प्रबंधन संरक्षण समिति को जागरूक बनाना है. टूर्नामेंट में गणेश श्रृंगारी मुख्य रेफरी, संजय चटर्जी, श्याम झा, दीपू श्रृंगारी, रंजीव श्रृंगारी बारी-बारी से लाइंस मैन की भूमिका में थे. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव चेतराम श्रृंगारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव रजक, विजय सिंह, सहायक वन संरक्षक मोहन सिंह, विनोद वर्मा, काली चरण, बबलू आदि कई लोग मौजूद थे.
रोमांचक मैच में मणिगढ़ी की एक गोल से जीत
फोटो दिनकर के फोल्डर में फुटबॉल के नाम सेपेनाल्टी से हुआ मैच का निर्णय-पांच के मुकाबले छह गोल से चितरा को हराया संवाददाता, देवघरजिला वन विभाग के सौजन्य से आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मणिगढ़ी ने चितरा को एक गोल से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. विजयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement