फोटो सुभाष में कैप्सन : खादी महोत्सव में चित्रकुटधाम का स्टॉल. -15 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में खरीदारी तेज संवाददाता, देवघर खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार की ओर से आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में आयोजित 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग महोत्सव में लोगों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से आये ग्रामोद्योग संस्थाओं ने अपने -अपने स्टॉल लगाये हैं. आयोग की ओर से मेला को आकर्षक बनाने को लेकर लगातार प्रयास जारी है. मेला परिसर में सौ से अधिक स्टॉल लगे हैं. इन स्टॉलों में चूड़ी, लकड़ी, आंवाला के प्रोडक्ट सहित खादी कपड़ों का खासा स्टॉक रखा गया है. इसे देखने व खरीदारी करने के इरादे से शहरवासियों की भीड़ खादी महोत्सव में जुट रही है. इसके परिणाम स्वरूप स्टॉलों में बिक्री भी काफी हो रही है. इससे संस्था वाले काफी उत्साहित हैं. ……………………….यूपी के चित्रकुटधाम से आये कामत गिरी स्वयं सहायता समूह के स्टॉल में वुडेन आइटम की डिमांड देखी जा रही है. स्टॉल में बच्चों के खिलौने, डमरू, शिव मंदिर, गणेश भगवान, कलम, पेंसिल, फ्लावर पॉट, पक्षी परिवार सहित अन्य वुडेन आइटमों की भरमार है. इस संबंध में स्टॉल प्रभारी अश्विनी कुमार राजपूत ने बताया कि खादी आयोग के सहयोग से देश के कई प्रांतों में भ्रमण करने व प्रोडक्ट बिक्री करने का अवसर मिलता है. श्री राजपूत ने बताया कि सभी प्रोडक्ट महंगी लकडि़यों से निर्मित की जाती है. इसमें किसी तरह की समस्या की गुंजाइश कम है.
BREAKING NEWS
खादी महोत्सव में चित्रकुटधाम के स्टॉल से वुडेन आइटम की डिमांड
फोटो सुभाष में कैप्सन : खादी महोत्सव में चित्रकुटधाम का स्टॉल. -15 दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में खरीदारी तेज संवाददाता, देवघर खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार की ओर से आरमित्रा प्लस टू स्कूल परिसर में आयोजित 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग महोत्सव में लोगों की भीड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement