मधुपुर: थाना परिसर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित प्रशासन व नागरिक एकादश क्रिकेट मैच का उद्घाटन रविवार को पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने किया. उन्होंने कहा कि हर नागरिक बिना यूनिफॉर्म का एक पुलिस है. सभी का अपना-अपना दायित्व होता है. सामुदायिक पुलिसिंग प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग है. इसके माध्यम से पुलिस व आम जनता के बीच फासला कम होता है. उन्होंने कहा कि पुलिस के पास किसी भी समस्या को लेकर लोग बेहिचक आये. 24 घंटे आपकी समस्या को सुनने के लिए पुलिस तैयार है. आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हम काम करेंगे. अगर निचले स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है तो लोग सीधे उनके पास आ सकते है.
लेटेस्ट वीडियो
प्रत्येक नागरिक बिना यूनिफॉर्म की पुलिस : एसपी
मधुपुर: थाना परिसर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित प्रशासन व नागरिक एकादश क्रिकेट मैच का उद्घाटन रविवार को पुलिस अधीक्षक पी मुरुगन ने किया. उन्होंने कहा कि हर नागरिक बिना यूनिफॉर्म का एक पुलिस है. सभी का अपना-अपना दायित्व होता है. सामुदायिक पुलिसिंग प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग है. इसके माध्यम से पुलिस व […]
Modified date:
Modified date:
पांच रन से जीता प्रशासन एकादश
प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच आठ-आठ ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया. प्रशासन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाये. जवाब ने नागरिक एकादश ने 55 रन ही निर्धारित ओवर में बना सके. इस तरह प्रशासन एकादश पांच रन मैच जीत लिया. दोनों ही टीमों को खिलाड़ियों को एसपी श्री मुरूगन, एसडीओ व एसडीपीओ ने सम्मानित किया.
बच्चों को बैग व बड़ों को मिली साड़ी-धोती
मैच के बाद सामुदायिक पुलिसिंग के तहत तकरीबन 200 महिला व पुरुषों को धोती-साड़ी दी गयी. इसके अलावा दर्जनों बच्चों को स्कूली बैग आदि सामग्री वितरित की गयी. सभा को एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ विरेंद्र कुमार चौधरी, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमेश्वर लाल गुटगुटिया, फैयाज कैशर, अरविंद कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मधुपुर, मारगोमुंडा, करौं, सारठ, चितरा, पालोजोरी के अलावा पुलिस निरीक्षक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
