देवघर: सूबे के नगर विकास विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने देवघर सर्किट हाउस में कहा कि राज्य में विकास कार्य अधूरा पड़ा है. सरकार के पंद्रह माह के कार्यकाल में विकास कार्यो को गति दिया जायेगा. पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध शहर देवघर को मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जायेगा. ताकि पर्यटक बेहतर अनुभूति लेकर लौटे.
मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल मंगलवार को बाबा की पूजा-अर्चना के लिए देवघर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि देवघर नगर निगम में 44 गांव शामिल किये गये हैं. लेकिन, चिह्न्ति गांवों को न तो वार्ड की श्रेणी और न ही गांव की श्रेणी में रखा गया है. इसलिए चिह्न्ति गांवों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना पहली प्राथमिकता होगी. नगर विकास विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में कर्मचारियों का घोर अभाव है. टाउन प्लानर भी नहीं है. इस वजह से योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है. मैन पावर एवं टाउन प्लानर की आवश्यकता को देखते हुए पूरे मामले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. विभाग में खाली पदों पर जल्द से जल्द बहाली शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमन-चैन कायम रहे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे. इस मनोकामना के साथ देवघर बाबा की पूजा-अर्चना के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सूबे के विकास के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान कर रहे हैं. निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के इस पहल पर युवाओं में जागरूकता आयी है. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन है. इस बारे में मुख्यमंत्री भी आलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे चुके हैं. मौके पर सिरी सिंह, सरोज सिंह, मुन्ना चौधरी, परमेश्वर पाठक, डॉ संजय, मो मकसूद आलम, झामुमो के नगर अध्यक्ष सुरेश साह, संतोष सिंह, ओंकारनाथ वरनवाल, सत्यनारायण यादव उर्फ मुखिया जी आदि उपस्थित थे.