फोटो दिनकर के फोल्डर में सुरेश के नाम से-2003 से चल रहा है संघ-नहीं खुला है अब तक बैंक अकाउंट -डीसी हैं पदेन अध्यक्ष-पैसे के अभाव में बाहर जाने से खिलाड़ी वंचित-नहीं मिल पाता है प्रशिक्षण-नहीं मिला है रूमसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला शतरंज संघ फंड के अभाव से जूझ रहा है. यह संघ 2003 से चल रहा है. बावजूद अपना बैंक अकाउंट तक नहीं खुल पाया है. इससे चाह कर भी कोई आर्थिक मदद नहीं दे रहे हैं. देवघर डीसी संघ में पदेन अध्यक्ष हैं. इस संबंध में संघ के सचिव सुरेशनाथ नरौने ने नाराजगी जताते हुए कहा कि देवघर में शतरंज के खिलाडि़यों के साथ अन्याय हो रहा है. इसे सभी तरह से दबाया जा रहा है. शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जिला प्रशासन से समुचित मदद मिलने से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में खिलाडि़यों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है. इससे चाह कर भी खिलाड़ी बाहर नहीं जा पाते हैं. शतरंज संघ के पास रूम तक नहीं है. जबकि इंडोर स्टेडियम में टेबुल टेनिस संघ, बैडमिंटन संघ, कैरम आदि कई संघों का अपना रूम है. इसकी शिकायत तत्कालीन डीसी सुनील कुमार वर्णवाल ने किये थे. रूम देने का आश्वासन भी दिया गया था. फिर भी अभी तक कुछ नहीं हुआ.
BREAKING NEWS
जिला शतरंज संघ उपेक्षा का शिकार
फोटो दिनकर के फोल्डर में सुरेश के नाम से-2003 से चल रहा है संघ-नहीं खुला है अब तक बैंक अकाउंट -डीसी हैं पदेन अध्यक्ष-पैसे के अभाव में बाहर जाने से खिलाड़ी वंचित-नहीं मिल पाता है प्रशिक्षण-नहीं मिला है रूमसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला शतरंज संघ फंड के अभाव से जूझ रहा है. यह संघ 2003 से चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement