22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमजीएसवाइ के लैब का नहीं होता प्रयोग !

फोटो : सुभाष में पीएमजीएसवाइ के नाम से – लैब में नहीं होती सड़कों के गुणवत्ता की जांचसंवाददाता, देवघरकेंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) का कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए देवघर में लैब भी खुला है. यह लैब आरइओ कार्यालय में ही एक अलग कमरे में है. लेकिन इस लैब का […]

फोटो : सुभाष में पीएमजीएसवाइ के नाम से – लैब में नहीं होती सड़कों के गुणवत्ता की जांचसंवाददाता, देवघरकेंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) का कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए देवघर में लैब भी खुला है. यह लैब आरइओ कार्यालय में ही एक अलग कमरे में है. लेकिन इस लैब का नियमित प्रयोग नहीं होता है. जिस प्रकार पीएमजीएसवाइ के अभियंताओं से कार्य नहीं लिया जाता है, उसी तर्ज पर पीएमजीएसवाइ का लैब भी बेकार है. लैब में अक्सर ताला लटका रहता है. देवघर में पीएमजीएसवाइ के तहत लगभग 80 करोड़ की लागत से 60 सड़कों का काम चल रहा है. केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना की निगरानी सीधे केंद्रीय टीम की रहती है. इसलिए केंद्र सरकार ने अलग से अभियंता की नियुक्ति की है व पीएमजीएसवाइ का अलग लैब की स्थापना की गयी है. लेकिन राज्य सरकार के अभियंता इस लैब का उपयोग शायद उचित नहीं समझते हैं. पीएमजीएसवाइ के प्रावधानों के अनुसार सड़क निर्माण की शुरुआत से लेकर फाइनल टच तक कई तकनीकी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसमें पहले मिट्टी कलेक्ट कर लैब में जांच किया जाना है. ताकि यह पता चल पाये कि मिट्टी के अनुसार कितनी मात्रा में पानी, मैटेरियल व कंपेक्शन किया जायेगा. लैब में जीएसबी मैटेरियल व ग्रेड-2 की गुणवत्ता की भी जांच अनिवार्य है. अंतिम में प्रीमिक्सींग के दौरान बीएम की गुणवत्ता व तापमान की जांच होगी. जांच रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी मिली तो उस तोड़कर सुधारना है. पुन : जांच में प्राक्कलन के आधार पर रिपोर्ट आने के बाद ही पीएमजीएसवाइ के अभियंता विपत्र तैयार करेंगे व उसका भुगतान होगा. लेकिन देवघर में राज्य सरकार की सड़कों के तर्ज पर कागज पर ही जांच हो जाती है व पीएमजीएसवाइ के लैब का प्रयोग नहीं होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें