फोटो संख्या 649 एवं 652 सुभाष की. कैप्सन : टाउन थाना के सामने बिजली पोल पर लगा होर्डिंग- लगभग सभी बिजली पोल में बंधा है प्रचार सामग्री- फॉल्ट होने पर विद्युत कामगारों को मरम्मत के लिए करना पड़ता है संघर्षसंवाददाता, देवघर बिजली विभाग की पोल पर लगे होर्डिंग एवं केबुल ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बिजली के पोल पर लगाये गये होर्डिंग व केबुल ने दुर्घटना की आशंका भी प्रबल कर दी है. दुर्घटना की आशंका को देखते हुए विद्युत विभाग ने 48 घंटे के अंदर एजेंसी से होर्डिंग, प्रचार बैनर व केबुल हटाने का निर्देश जारी किया था. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी बिजली के पोल से प्रचार सामग्री व केबुल नहीं हटाया गया है. विभागीय पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का मन बनाया है. क्योंकि बिजली संचालित पोल पर बैनर, होर्डिंग व केबुल बांधना न सिर्फ दुर्घटना को आमंत्रण देता है बल्कि विद्युत अधिनियम के भी विरुद्ध है. शहर के लगभग सभी हिस्सों के बिजली पोल में प्रचार सामग्री सहज देखी जा सकती है. फॉल्ट होने पर मरम्मत करने में विद्युत कामगारों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ‘बिजली पोल से होर्डिंग व केबुल हटाने का आश्वासन मालिकों व प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया था. 48 घंटे का निर्धारित वक्त बीतने के बाद भी अबतक बिजली पोल को खाली नहीं किया गया है. अब विभागीय स्तर पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.’- वीरेंद्र कुमारसहायक अभियंताझारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, देवघर.
लेटेस्ट वीडियो
एक सप्ताह बाद भी बिजली पोल से नहीं हटा होर्डिंग व केबुल
फोटो संख्या 649 एवं 652 सुभाष की. कैप्सन : टाउन थाना के सामने बिजली पोल पर लगा होर्डिंग- लगभग सभी बिजली पोल में बंधा है प्रचार सामग्री- फॉल्ट होने पर विद्युत कामगारों को मरम्मत के लिए करना पड़ता है संघर्षसंवाददाता, देवघर बिजली विभाग की पोल पर लगे होर्डिंग एवं केबुल ने शहर की सूरत बिगाड़ […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
