देवघर: भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो और प्रदेश सदस्यता प्रभारी कुंदन सिंह ने देवघर सर्किट हाउस में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता देवघर भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने की. सबसे पहले प्रखंड-वाइज सदस्यता अभियान की स्थिति की समीक्षा हुई. प्रदेश अध्यक्ष व सदस्यता प्रभारी ने नगर/प्रखंड के सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जो लक्ष्य दिया गया है उसे 30 मार्च तक पूरा करें. साथ ही संगठन विस्तार पर चर्चा की गयी.
सीएम के समक्ष रखेंगे बात : समीक्षोपरांत पत्रकारों से बातचीत में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने कहा कि युवा मोर्चा देवघर को लेकर काफी गंभीर हैं. धार्मिक नगरी की महत्ता को बरकरार रखने के लिए भाजयुमो मुहिम छेड़ेगा. सुप्रसिद्ध बाबा मंदिर के शिखर पर माइक लगाकर भक्ति संगीत बजना चाहिए. माइक पहले बजा करता था. लेकिन बाद में इसे बंद करवा दिया गया. देवघर के धर्मशालाओं का जो अस्तित्व खत्म हो रहा है, उसे बचाना जरूरी है क्योंकि गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के लोग जो बाबाधाम आते हैं, वे होटल अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. उनके लिए धर्मशाला ही आसरा है.
इसलिए इसके अस्तित्व को बचाने के लिए आगे आना होगा. इसके अलावा बाबा नगरी को प्रदूषण मुक्त रखने आदि जनता से जुड़े मामलों को लेकर मोर्चा काम करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इसके लिए डीसी और एसडीओ से उपरोक्त मामले पर बात की है. रांची जाकर वे मुख्यमंत्री से मिलकर उपरोक्त बात रखेंगे और इसे इंप्लीमेंट करवाने का आग्रह करेंगे.
अमित बंटी हटाये गये
सारवां प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार बंटी को जिलाध्यक्ष ने पदमुक्त कर दिया है. जिलाध्यक्ष ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि श्री बंटी पार्टी के कार्यो में सहयोग नहीं करते हैं. इसलिए पार्टी हित में यह निर्णय लिया गया है.
बैठक में जो हुए शामिल
पप्पू यादव, संतोष कुमार, मनोज भार्गव, आशीष कुमार दुबे, प्रियेश रंजन, संदीप राय, विशाल पोद्दार, सूर्यकांत सिंह, दीपक झा, राहुल चौधरी, धर्मेद्र कुमार, सौकत अंसारी, सोनू शर्मा, चंदन भैया, चंद्रनाथ जजवाड़े, विक्रम भोक्ता, बबलू यादव, विकास राय, राहुल रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
