संवाददाता, देवघर : भारत सरकार के निर्देशानुसार विकसित भारत युवा संसद-2025 का आयोजन आरडीबीएम कॉलेज में किया जा रहा है. कार्यक्रम में तीन जिले के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. देवघर, जामताड़ा व गोड्डा का नोडल जिला देवघर को बनाया गया है. कार्यक्रम स्थल आरडीबीएम कॉलेज को बनाया गया है. कॉलेज प्रबंधन के द्वारा इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता हो सके. कॉलेज के प्राध्यापक डॉ पीसी दास ने बताया कि अभी तक महाविद्यालय की 80 ने छात्राओं ने एक मिनट का वीडियो पोर्टल पर अपलोड किया है तथा करीब 350 छात्राओं के द्वारा पंजीकरण करा लिया गया है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च 2025 है. प्रतिभागियों की आयु 24 फरवरी 2025 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कार्यक्रम में अधिकतम 150 प्रतिभागियों को जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. इसके बाद कॉलेज में चयनित प्रतिभागियों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इसमें से 10 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर किया जायेगा. 17 से 26 मार्च तक जिला एवं राज्य स्तर का प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. एक व दो अप्रैल को नेशनल लेबल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है