36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फोटो संजीव की. संवाददाता, देवघर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ के बैनर तले देवघर के पारा शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ने सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष विरंजय यादव ने कहा कि झारखंड में पारा शिक्षक 2003 से अध्यापन कार्य करा रहे हैं. लेकिन, […]

फोटो संजीव की. संवाददाता, देवघर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ के बैनर तले देवघर के पारा शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ने सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार को मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष विरंजय यादव ने कहा कि झारखंड में पारा शिक्षक 2003 से अध्यापन कार्य करा रहे हैं. लेकिन, सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति एवं विभागीय लापरवाही की वजह से पारा शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं हो पाया है. जबकि हमलोग प्रशिक्षित के साथ-साथ टीइटी उत्तीर्ण पारा शिक्षक हैं. छतीसगढ़ में आठ वर्षों से कार्य करने वाले पारा शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक बना दिया जाता है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी महाशिवरात्रि के दिन से ही अन्न का त्याग कर भोजन के रूप में फल और दूध ग्रहण कर रहे हैं. यह तबतक जारी रहेगा, जबतक पारा शिक्षकों को स्थायी नहीं कर दिया जाता है. इसलिए मंत्री से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ की तरह नियमावली बना कर झारखंड के पारा शिक्षकों को स्थायी किया जाये. शेष पारा शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय दिया जाये. शिष्टमंडल में दर्जनों पारा शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें