देवघर: श्रावणी मेला ड्यूटी में पश्चिमी सिंहभूम चक्रधरपुर से पहुंचे ड्रेसर सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा के एसबीआइ एटीएम से 40 हजार रुपये अवैध निकासी का मामला सामने आया है. घटना 10 अगस्त की है.
रात करीब 8:55 में ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने खाते का बैलेंस जानने साईं पेट्रोल पंप की एटीएम में गये. मिनी स्टेटमेंट निकाल कर वे अपने संबंधी के घर हनुमान टिकरी मुहल्ले में जा रहे थे.
इसी बीच करीब दस मिनट बाद उनके बैंक एटीएम से 40 हजार रुपये की निकासी होने का मैसेज मोबाइल पर आया. तुरंत वे एटीएम पहुंचे. पुन: मिनी स्टेटमेंट निकालने पर 40 हजार रुपये की निकासी होने की पुष्टि हुई. इस संबंध में श्री सिन्हा ने लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच कराने का आश्वासन दिया है. इस संबंध में पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.