Advertisement
पहले दिन 944 परीक्षार्थी हुए शामिल
देवघर: सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. देवघर में पहले दिन इंगलिश इलेक्टिव, इंगलिश इलेक्टिव-सी तथा इंगलिश कोर विषय की परीक्षा में कुल 944 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल सातर में 466 परीक्षार्थी, आरके मिशन विद्यापीठ में 287 परीक्षार्थी तथा रेड रोज प्लस टू स्कूल में 191 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. […]
देवघर: सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. देवघर में पहले दिन इंगलिश इलेक्टिव, इंगलिश इलेक्टिव-सी तथा इंगलिश कोर विषय की परीक्षा में कुल 944 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा केंद्र डीएवी पब्लिक स्कूल सातर में 466 परीक्षार्थी, आरके मिशन विद्यापीठ में 287 परीक्षार्थी तथा रेड रोज प्लस टू स्कूल में 191 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा से करीब 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. केंद्राधीक्षकों का दावा है कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किये थे. पहले दिन की परीक्षा निर्धारित समय से शुरू हुई.
निर्धारित अवधि के पहले परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर अपनी सीट खोजने के लिए परीक्षार्थियों में होड़ मची रही. कई अभिभावक भी परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को छोड़ने के लिए पहुंचे थे. केंद्राधीक्षकों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले दिन की परीक्षा आयोजित की. 12वीं की बिजनेस स्टडीज व अन्य संबंधित विषयों की परीक्षा चार मार्च को होगी. इसके बाद 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 17 अप्रैल तक होगी. तीन मार्च को 10वीं की साइंस विषय की परीक्षा होगी. दसवीं की परीक्षा 26 मार्च तक चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement