संवाददाता, देवघर. सरकार को धान बेचने के बाद किसानों को भुगतान के लिए भटकना नहीं पड़े, इसे लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति योजना में किसानों से खरीदे गये धान के एवज में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की राशि समय पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी जिलों को कुल 34 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. इस संबंध में झारखंड राज्य खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की ओर से सभी जिला प्रबंधकों को पत्र भेजकर आवंटन की स्वीकृति और राशि की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है.
जारी पत्र के अनुसार यह राशि पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध करायी गयी है, ताकि किसी भी स्तर पर भुगतान में देरी न हो. देवघर जिले को भी धान अधिप्राप्ति के लिए दो करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उपलब्ध की गयी राशि का उपयोग केवल किसानों से अधिप्राप्त किए गए धान के बदले एमएसपी भुगतान में ही किया जाये, साथ ही यह भी कहा गया है कि अधिप्राप्ति केंद्रों में धान की वास्तविक उपलब्धता के आधार पर नियमानुसार भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाये.किस जिले को कितना आवंटन
देवघर – दो करोड़रांची – दो करोड़
खुंटी- एक करोड़गुमला -एक करोड़
सिमडेगा- एक करोड़लोहरदग्गा- एक करोड़
गढ़वा- दो करोड़पलामू – दो करोड़
लातेहार – एक करोड़ईस्ट सिंहभूम – दो करोड़
वेस्ट सिंहभूम – एक करोड़सरायकेला खरसावां- एक करोड़
हजारीबाग – दो करोड़रामगढ़ -दो करोड़
चतरा – दो करोड़कोडरमा – एक करोड़
गिरीडीह – दो करोड़धनबाद – एक करोड़
बोकारो – एक करोड़दुमका – एक करोड़
जाताड़ा – दो करोड़गोड्डा- एक करोड़
साहेबगंज – देवघर – दो करोड़पाकुड़ – एक करोड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

