35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट का फैसला होगा सर्वमान्य

देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के चंदनाठाढ़ी मोड़ के समीप बांक छीट मौजा में जमीन विवाद में उत्पन्न तनाव रविवार को घोरमारा डाक बंगला में हुई शांति समिति की बैठक के बाद खत्म हो गया. एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जमीन के दोनों पक्षों के लोग समेत जिला परिषद अध्यक्ष किरण […]

देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के चंदनाठाढ़ी मोड़ के समीप बांक छीट मौजा में जमीन विवाद में उत्पन्न तनाव रविवार को घोरमारा डाक बंगला में हुई शांति समिति की बैठक के बाद खत्म हो गया. एसडीओ जय ज्योति सामंता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जमीन के दोनों पक्षों के लोग समेत जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सीओ परितोष ठाकुर व थाना प्रभारी बिरजु गंझू समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए.

बैठक में सहमति बनी कि बांक छीट मौजा की इस जमीन पर धारा 144 लागू कर दिया गया है, इस जमीन पर कोई नहीं जायेंगे व किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा. इस जमीन का केस अनुमंडल कोर्ट में चलेगा. कोर्ट में ही अपना-अपना दावा व साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. सुनवाई के बाद न्यायालय का फैसला ही सर्वमान्य होगा. सबों का न्यायालय में पूर्ण भरोसा है. बैठक में सबों ने आपसी भाईचारे को बरकरार रखने पर सहमति जतायी.

शांत व्यवस्था बनाये रखने के लिए बनी कमेटी

बांक छीट मौजा की इस जमीन को लेकर बहाल शांत व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बैठक में मौजूद इन 21 लोगों को मिला कर एक कमेटी बनायी गयी. इसमें जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी, एसडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, सुधांशु मंडल, मुखिया बिंदु मंडल, अख्तर अंसारी, विष्णु मंडल, राजेश मंडल, कमरुद्दीन अंसारी, राजेश कुमार यादव, मो समसुद्दीन अंसारी, ब्रजमोहन मंडल, गोपाल मंडल, गेबीनाथ मंडल, अजीज अंसारी, शफीक अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, जयलालउद्दीन अंसारी, बाबुद्दीन अंसारी, मो ताहिर अंसारी व शंभुनाथ मंडल हैं. यह कमेटी हर 15-15 दिनों में बैठक करेगी. अगली बैठक 25 अगस्त को घोरमारा डाक बंगला में रखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें