11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन से कुचलकर मजदूर की मौत

फोटो राजीव में हैं – गुरुवार की रात गिधनी पंचायत अंतर्गत कोठिया गांव समीप हुई थी दुर्घटना – शुक्रवार की सुबह देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क किया जाम- मुआवजा मिलने के बाद हटा जामप्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी पंचायत अंतर्गत कोठिया गांव समीप पिकअप वैन कुचल कर मजदूर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात की […]

फोटो राजीव में हैं – गुरुवार की रात गिधनी पंचायत अंतर्गत कोठिया गांव समीप हुई थी दुर्घटना – शुक्रवार की सुबह देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क किया जाम- मुआवजा मिलने के बाद हटा जामप्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी पंचायत अंतर्गत कोठिया गांव समीप पिकअप वैन कुचल कर मजदूर की मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात की है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने शुक्रवार सुबह देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात पछीयारी कोठिया निवासी नवल यादव देवघर से मजदूरी कर टैंपो से घर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव के समीप टैंपो से उतरते ही किसी अज्ञात पिकअप वेन की चपेट में आ गया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजनों व उग्र ग्रामीणों ने शुक्रवार को देवघर-सुल्तानगंज मुख्य सड़क को घंटो जाम कर मुआवजे की मांग करने लगा. घटना की जानकारी अनुमंडलाधिकारी जय ज्योति सामंता को गिधनी पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र यादव और बीजेपी कार्यकर्ता गुरू दूबे ने दी. इसके बाद देवघर प्रखंड से राजस्व कर्मचारी महेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी कौशल्या देवी को 10 हजार रुपये का चेक आकस्मिक सहायता राहत कोष से दिया. वहीं अन्य सरकारी योजना का लाभ देने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. मौके पर जसीडीह थाना के एएसआइ बैद्यनाथ पांडे भी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें