फोटो संजीव के फोल्डर मेंबूथ पर दिन भर में 157237 बच्चों को पिलाया गया ड्रॉपसंवाददाता, देवघरसिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने रविवार सुबह सदर अस्पताल में शिशु को पोलियो खुराक पिला कर पल्स-पोलियो अभियान के इस चरण का शुभारंभ किया. जिले भर के 1253 बूथ कर्मियों ने विभिन्न बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया. पल्स-पोलियो के इस चरण के प्रथम पड़ाव की समाप्ति के पश्चात सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कक्ष में पल्स-पोलियो के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉक्टर हिमांशु भूषण बरवार ने समीक्षा बैठक कर जानकारी ली. इसके पश्चात उन्होंने बताया कि पल्स-पोलियो अभियान के इस चरण में जिले भर के तीन लाख आठ हजार छह सौ दो 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पहले दिन बूथों पर कुल एक लाख सनतावन हजार दौ सौ सेंतीस बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर लक्ष्य 51 प्रतिशत हासिल किया गया है. अब सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी व आंगनबाड़ी सेविकाएं डोर-टू-डोर संपर्क कर पोलियो ड्रॉप बच्चों को पिलायेंगे. मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ सुधीर प्रसाद, डॉ सुनील कुमार, डॉ एनएल पंडित, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डीपीसी आरिफ हैदर व यूनिसैफ प्रतिनिधि पंकज, आरसीएच लिपिक अरुण चौधरी व अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सिविल सर्जन ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ
फोटो संजीव के फोल्डर मेंबूथ पर दिन भर में 157237 बच्चों को पिलाया गया ड्रॉपसंवाददाता, देवघरसिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने रविवार सुबह सदर अस्पताल में शिशु को पोलियो खुराक पिला कर पल्स-पोलियो अभियान के इस चरण का शुभारंभ किया. जिले भर के 1253 बूथ कर्मियों ने विभिन्न बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement