देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड में शुक्रवार को सीबीआइ के देवघर कैंप कार्यालय में सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (नयी दिल्ली) से आयी एक्सपर्ट की टीम ने 16 लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट की.
इसमें देवघर भूमि घोटाला के आरोपित ध्रुव नारायण परिहस्त, तत्कालीन गोपनीय शाखा प्रभारी संजय कुमार समेत 18 लोग शामिल है, जबकि सीबीआइ ने दो दिनों पूर्व में धनबाद कार्यालय में तत्कालीन अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश कुमार झा व भोगेंद्र ठाकुर की पॉलीग्राफी टेस्ट की. शुक्रवार हुई पॉलीग्राफी टेस्ट में आठ सरकारी व आठ गैर सरकारी लोग शामिल है. जिन लोगों की पॉलीग्राफी टेस्ट हुई उसमें सुनील पोद्दार, बबलू राव समेत अभिलेखागार के दफ्तरी, गोपनीय शाखा के कर्मी व ड्राइवर शामिल है.