देवघर: शहर के कचहरी रोड स्थित नोकिया शोरूम से लाखों रूपये मूल्य के मोबाइल सेट की चोरी मामले में पुलिस ने मोतिहारी के घोड़ासन गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लायी है. इस संबंध में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने प्रेस को बताया कि 25-26 जनवरी की रात आरोपित सुरेंद्र दास व उसके पांच अन्य साथियों ने शहर के व्यवसायी रंजीत सिंह के सिंह इंटरप्राइजेज नोकिया शोरूम में लगभग दो लाख रूपये मूल्य के 43 पीस नोकिया मोबाइल की चोरी कर ली थी.
गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के मोबाइलों को ट्रेस करती हुए देवघर पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोतिहारी घोड़ासहन गांव में छापेमारी की. जहां से सुरेंद्र की गिरफ्तारी हुई. जबकि उसके पांच अन्य साथी ध्रुव, राजेश, सुदेश, नशरुद्दीन, बाकलु आदि फरार हो गये हैं. उसमें से ध्रुव गिरोह का मास्टर माइंड है. जो अधिकांश मोबाइल लेकर सीमावर्ती देश नेपाल की सीमा के अंदर चला गया है. हालांकि पुलिस मास्टर माइंड के अलावा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान चला रखी है.
होटलों में ठहरते हैं गिरोह के सदस्य : थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले गिरोह के सदस्य शहर के होटलों में ठहरते हैं. एक-दो दिन टार्गेट स्थल की रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सुरेंद्र की निशानदेही पर पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के समीप झाड़ी से पांच -छह मोबाइल के डब्बे व उसमें चाजर्र सहित कई इयरफोन बरामद किये गये हैं.
