– परीक्षा संपन्न हुए बीत गये तीन माह- रिजल्ट के लिए चक्कर लगा रहे हैं परीक्षार्थी- उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने से वंचित हैं विद्यार्थी- विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये से छात्रों में आक्रोशसंवाददाता, देवघरसिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा एमए ओल्ड स्पेशल (सत्र 09-11) की परीक्षा बीते नवंबर माह में ली गयी थी. परीक्षा संपन्न हुए करीब तीन माह बीतने को हैं, लेकिन अबतक परिणाम जारी नहीं हुआ है. उच्च पढ़ाई के लिए अन्य प्रांत जाने वाले इच्छुक छात्र लगातार कॉलेज व विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. रिजल्ट जारी होने की सही-सही जानकारी कोई नहीं दे रहा है. इससे परीक्षार्थियों में काफी निराश है. परीक्षार्थी अजय कुमार, नितेश कुमार, कंचन आदि ने कहा है कि एमए ओल्ड स्पेशल का सत्र पहले से ही विलंब से चल रहा है. ऊपर से परीक्षा के तीन माह बीतने के बाद भी परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. रिजल्ट की आस में विद्यार्थियों का भविष्य दावं पर लगा हुआ है. जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन भरोसा दिलाती है कि परीक्षा संपन्न के साठ दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन का पक्ष लेना चाहा. लेकिन, उपलब्ध नहीं हुए.
BREAKING NEWS
सत्र 2009-11 एमए ओल्ड स्पेशल का नहीं आया परिणाम
– परीक्षा संपन्न हुए बीत गये तीन माह- रिजल्ट के लिए चक्कर लगा रहे हैं परीक्षार्थी- उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने से वंचित हैं विद्यार्थी- विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैये से छात्रों में आक्रोशसंवाददाता, देवघरसिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका द्वारा एमए ओल्ड स्पेशल (सत्र 09-11) की परीक्षा बीते नवंबर माह में ली गयी थी. परीक्षा संपन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement