साथ ही पर्यटन स्थलों को सुसज्जित किया जायेगा. बस एसोसिएशन के सदस्यों से वार्ता के क्रम में निर्णय लिया गया कि बैद्यनाथ महोत्सव के दौरान 20 से 26 फरवरी तक देवघर बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसों में पर्यटकों की सुविधा के लिए किराये में 10 फीसदी छूट दी जायेगी. इससे अधिक से अधिक पर्यटकों का आना-जाना होगा.
इसके अलावा विद्यालय के बच्चों के लिए महोत्सव के दौरान 23 फरवरी से 25 फरवरी तक एडवेंचर इवेंट आयोजन किया जायेंगे. एडवेंचर इवेंट में बर्मा ब्रिज, वेब नेट समेत अन्य है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 फरवरी को सुबह सात से नौ बजे तक नंदन पहाड़, त्रिकुट पहाड़ पर्यटन स्थल पर विभाग के सभी कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि एक ही वेश-भूषा में रहते हुए सफाई अभियान चलायेंगे. साथ ही महोत्सव के दौरान पर्यटन स्थलों पर संबंधित संस्था द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए आने वाले आगंतुकों को पर्यटन संबंधित सूचना देंगे.