22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल व हेमंत ने संताल को बनाया चारागाह: सांसद

देवघर: विपक्षी एकता पर सवाल खड़ा करते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बाबूलाल मरांडी सीएम और केंद्रीय मंत्री भी रहे, हेमंत सोरेन सीएम और डिप्टी सीएम रहे. प्रदीप यादव सात साल मंत्री रहे. लेकिन इन लोगों ने कभी भी संताल के विकास के बारे में नहीं […]

देवघर: विपक्षी एकता पर सवाल खड़ा करते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि बाबूलाल मरांडी सीएम और केंद्रीय मंत्री भी रहे, हेमंत सोरेन सीएम और डिप्टी सीएम रहे. प्रदीप यादव सात साल मंत्री रहे. लेकिन इन लोगों ने कभी भी संताल के विकास के बारे में नहीं सोचा. दोनों ही संतालपरगना के नहीं है. संताल के हिमायती बनने वाले इन नेताओं ने संताल को चारागाह बना दिया है. इन लोगों के कार्यकाल में न एक भी कॉलेज खुला, न उद्योग धंधे लगे, न अस्पताल खुला. रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं हुआ.
एक सूत्री काम है विरोध : सांसद ने कहा कि चाहे पुनासी हो या बुढ़ैई जलाशय योजना, पोड़ैयाहाट का मॉडल कालेज, अस्पताल खोलने की बात हो, चाहे कृषि महाविद्यालय हो एयरपोर्ट हो, और अब एम्स की स्थापना का भी ये लोग विरोध कर रहे हैं. सिर्फ एक सूत्री काम है इन लोगों का संताल के विकास का विरोध करना. इसलिए एक एमपी होने के नाते संताल में विकास का विरोध करने वाले इन नेताओं को काला झंडा जनता दिखाये.
पिता-पुत्र का भाजपा में स्वागत : सांसद ने कहा कि कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी व विधायक इरफान का भाजपा में स्वागत है बशर्ते वे भाजपा की आइडियोलोजी को माने. बांग्लादेशी घुसपैठ का विरोध करें, आरएसएस में आस्था व्यक्त करें.
फेसबुक मामले को लेकर जायेंगे हाइकोर्ट : सांसद ने देवघर पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव के वक्त उनकी पत्नी ने उन्हें बदनाम करने वाले फेसबुक मामले की शिकायत देवघर पुलिस से की थी. पुलिस ने एफआइआर तक नहीं किया. देवघर पुलिस ने दोषी को बचाने का काम किया है. इसलिए वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें