फोटो संजीव के फोल्डर में – बिहार की जनता सब जानती है- चुनाव में एनडीए गंठबंधन को मिलेगा बहुमतसंवाददाता, देवघरलोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें पुश्तैनी पुरोहित फगुनी पंडा के वंशज अरुण पुरोहितवार ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करायी. उनके साथ मां रीना देवी पासवान, बहन लवली, बहनोई अरुण भारती, भांजा वंश व भांजी परि ने भी कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की. पूजा के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए चिराग ने कहा कि जमुई संसदीय क्षेत्र में रेल सफर असुरक्षित है. इस संबंध मंे गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात हुई है. उनको लिखित जानकारी दी गयी है. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नयी एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी बात हुई है. उनसे दिल्ली जाने के लिए पूर्वा एक्सप्रेस जैसी और ट्रेन देने को कहा गया है. बिहार में महागंठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि हर वक्त चुनाव के समय नीतीश कुमार, शरद यादव व लालू प्रसाद यादव पैंतरा मारते हैं. जनता सब जान चुकी है. बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गंठबंधन को बहुमत मिलेगा. लोजपा पर अवसरवादी होने के जवाब में कहा कि विरोधियों का काम दूसरे दलों के बारे में बेतुका बयान देना है. कौन अवसरवादी है, इसका फैसला जनता पर छोड़ दें. वह सब जानती है. वह मतदान के माध्यम से जवाब देने के लिए तैयार रहती है. मौके पर लोजपा प्रदेश प्रभारी बबन गुप्ता, जीवन सिंह, आशुतोष मिश्रा, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष लालमणि झा, विजय शंकर मठपति, राहुल कुमार आदि दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
लोजपा सांसद चिराग पासवान पहुंचे बाबा दरबार, की पूजा, कहा
फोटो संजीव के फोल्डर में – बिहार की जनता सब जानती है- चुनाव में एनडीए गंठबंधन को मिलेगा बहुमतसंवाददाता, देवघरलोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान गुरुवार को बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें पुश्तैनी पुरोहित फगुनी पंडा के वंशज अरुण पुरोहितवार ने विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना करायी. उनके साथ मां रीना देवी पासवान, बहन लवली, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
