संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह के समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं भीड़ लगी रही, जबकि दोपहर बाद भीड़ में कमी होती चली गयी. इसके बावजूद कूपन लेकर पूजा करने वाले भक्तों की संख्या अच्छी-खासी रही. परंपरा के अनुसार, बाबा मंदिर का कपाट खोलने से पूर्व मां काली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ का पट खोला गया. सबसे पहले बीती रात अर्पित शृंगार पूजा की सामग्रियों को हटाया गया. इसके उपरांत पुरोहित समाज की ओर से करीब 20 मिनट तक कांचा जल पूजा की गयी. इसके बाद पुजारी द्वारा करीब 45 मिनट तक बाबा की दैनिक सरदारी पूजा की गयी. इस दौरान षोड्शोपचार विधि से विधिवत पूजा कर बाबा का दूध से अभिषेक किया गया. सुबह करीब पौने छह बजे आम भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. पूरे दिन श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया और मंगल कामना की. पट बंद होने तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल चढ़ाया. वहीं 2035 भक्तों ने कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते गर्भगृह पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

