देवघर: होटल महादेव पैलेस के सभागार में इंडेन की प्रमंडलीय बैठक हुई. इस दौरान संताल परगना प्रमंडल में डीबीटीएल योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए इंडेन के सभी गैस एजेंसी संचालकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये.
सूत्रों से जानकारी के अनुसार, बैठक में एजेंसी संचालकों को संबोधित करते हुए झारखंड इंडेन के स्टेट हेड उदय कुमार ने कहा, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रलय की ओर से योजना को सफल तरीके से धरातल पर उतारने को लेकर लगातार निर्देश मिल रहे हैं. राज्य के दूसरे अन्य शहरों में काम तेजी से बढ़ रही है. मगर संताल परगना में एक-दो जिलों को छोड़ प्रक्रिया धीमी गति से बढ़ रही है.
इस क्रम में सरकार के निर्देश पर बैंकों में लगातार खाता खोले जा रहे हैं. बस उपभोक्ताओं के खातों को आधार से लिंक करें. मंत्रालय से स्पष्ट निर्देश है कि सब्सिडाइज्ड गैस सिलिंडर की खपत कम कर नन सब्सिडाइज्ड की खपत बढ़ायें. स्टेट हेड श्री कुमार ने सख्त निदेर्हश देते हुए कहा कि हर हाल में 31 मार्च तक सभी एजेंसी संचालक कम से कम 60 फीसदी उपभोक्ताओं के खातों को आधार से लिंक करने का लक्ष्य पूरा करें. अन्यथा जो भी एजेंसी लक्ष्य को पूरा नहीं करेगा. संबंधित एजेंसियों को मार्च के बाद प्लांट से गैस लोड में कटौती हो सकती है. इस दिशा में मंत्रलय की पहल पर अब एजेंसी संचालकों को भी आधार से बैंक खाता से लिंक करने का राइट मिल चुका है.
बैठक में शामिल थे : उक्त बैठक में इंडेन के क्षेत्रीय पदाधिकारी संतोष कुमार, मां तारा एजेंसी के रामप्रवेश राम, शिवम गैस एजेंसी के राजेश रौशन, बाबा इंडेन के अशोक यादव, मेसर्स बैद्यनाथ इंडेन के राजेश कुमार सहित मधुपुर, गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, महेशपुर, जामताड़ा आदि के इंडेन संचालकों ने भाग लिया.
उपेंद्र चौरसिया अध्यक्ष, जेपी नारायण उपाध्यक्ष व तुलसी प्रसाद बने महासचिव
जसीडीह. बिहार गैसेज इंपलाइज यूनियन, जसीडीह गठन को लेकर यूनियन के सदस्यों की बैठक कुमोद मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया. यूनियन के चयनित महासचिव तुलसी प्रसाद यादव ने बताया कि सर्वसम्मति से उपेंद्र चौरसिया को यूनियन का अध्यक्ष चयन किया गया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर जेपी नारायण, महासचिव पद पर तुलसी प्रसाद यादव, सचिव पद पर राजकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर कुमोद मिश्र एवं सहकोषाध्यक्ष पद पर मो करीम को चुना गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में इंदु प्रकाश, बासुदेव यादव, पितांबर यादव, झारी महतो को चुना गया. उन्होंने कहा कि यूनियन के गठन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की सूची श्रमायुक्त झारखंड सरकार, रांची, उपश्रमायुक्त, दुमका, सहायक श्रमायुक्त देवघर, कारखाना निरीक्षक देवघर को दिया गया.