– पतारडीह मवि में लगा कानूनी जागरूकता शिविर- बांटे गये कानून संबंधी पंपलेटविधि संवाददाता, देवघरकानून की पहुंच हर जगह है. कोई भी कानून से परे नहीं हो सकता. छोटे-छोटे मुकदमों का निबटारा सुलह के माध्यम से करें. इससे शांति मिलेगी और पैसे व समय का सदुपयोग होगा. उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने देवघर प्रखंड के पतारडीह गांव स्थित मध्य विद्यालय भवन में आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में कही. उन्होंने कहा कि मुकदमों के जंजाल में भावी पीढ़ी को न आने दें. कानून की सामान्य जानकारी रखें एवं उसके प्रति सजग रहें. मुकदमा से पक्षकारों के बीच कटुता बढ़ती है और आर्थिक तंगी के लोग शिकार हो जाते हैं. सचिव ने डायन प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, सूचना अधिकार अधिनियम, मनरेगा अधिनियम, संपत्ति में महिलाओं की भागीदारी कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वे लोक भाषा खोरठा में ही लोगों को बता रहे थे. इस अवसर डालसा से जुड़े वरीय अधिवक्ताओं में एफ मरीक, संजय मिश्रा, अनिता चौधरी, स्कूल के हेडमास्टर प्रणय कुमार झा, डा नीतु कुमारी, पारा लीगल भोलेंटीयर सीएस यादव आदि ने कानूनी जानकारियां दी. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सिन्हा ने किया. काफी संख्या में गांव के लोग, स्कूली शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे शरीक हुए. सचिव के नाम संबोधित कई आवेदन भी ग्रामीणों ने दिये.
BREAKING NEWS
विवादों से मुक्ति नाने के लिए सुलह का मार्ग अपनाएं : सचिव
– पतारडीह मवि में लगा कानूनी जागरूकता शिविर- बांटे गये कानून संबंधी पंपलेटविधि संवाददाता, देवघरकानून की पहुंच हर जगह है. कोई भी कानून से परे नहीं हो सकता. छोटे-छोटे मुकदमों का निबटारा सुलह के माध्यम से करें. इससे शांति मिलेगी और पैसे व समय का सदुपयोग होगा. उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement