– आज निर्वाचन आयोग करेगी समीक्षासंवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के लिए 160 मतदान केंद्रों की सूची नगर निगम के स्तर से तैयार की गयी है. प्रत्येक बूथ 700 से करीब 800 तक वोटर पर बनाया गया है. इसमें आवश्यकतानुसार एक भवन में अधिकतम दो से तीन मतदान केंद्र भी तैयार किया गया है ताकि मतदान केंद्रों में अनावश्यक भीड़ न हो व विधि व्यवस्था संधारण में कोई कठिनाई नहीं हो. मतदान केंद्रों के बूथों की सूची जिला पंचायतीराज कार्यालय को प्राप्त होने के साथ 28 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा होगी. इसमें बूथों में बुनियादी सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी. इसमें संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर भी चर्चा होगी. मालूम हो कि बूथों की सूची पर राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद 36 वार्डों में आरक्षण निर्धारण पर काम चालू होगा. ……………………’ नगर निगम से मतदान केंद्रों की सूची मांगी गयी है. 22 जनवरी को ही सूची सौंपनी थी. इसलिए स्मार पत्र भी दिया गया है. संभवत: सूची तैयार हो गयी है. 28 तक सूची प्राप्त हो जायेगी. उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से समीक्षा होगी’- इंदु गुप्ता, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, देवघर
लेटेस्ट वीडियो
नगर निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सूची तैयार
– आज निर्वाचन आयोग करेगी समीक्षासंवाददाता, देवघरनगर निगम चुनाव के लिए 160 मतदान केंद्रों की सूची नगर निगम के स्तर से तैयार की गयी है. प्रत्येक बूथ 700 से करीब 800 तक वोटर पर बनाया गया है. इसमें आवश्यकतानुसार एक भवन में अधिकतम दो से तीन मतदान केंद्र भी तैयार किया गया है ताकि मतदान […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
