फोटो सुभाष के फोल्डर में शहर की मुख्य सड़कों पर बाहरी गाडि़यों की पार्किंगदिन भर पानी टंकी से मंदिर मोड़ के बीच में लगती-छूटती रही जामसड़क पर कहीं नहीं दिखे यातायात जवान व पुलिस अधिकारीसंवाददाता, देवघरबसंत पंचमी मेला के पूर्व कभी यातायात की प्लानिंग तो नहीं हुई. वहीं सुचारु यातायात के लिए कहीं सड़कों पर यातायात के जवान व अधिकारी भी नहीं दिख रहे हैं. ऐसी हालात में सड़कों पर बाहर से आये श्रद्धालुओं ने गाडि़यों की पार्किंग की हुई है. इससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है. एक तो सामान्य दिनों की तरह यहां यात्री वाहन ऑटो व अन्य गाडि़यां सड़क पर रोक कर यात्रियों को बैठाते हैं. इससे तो जाम लगता ही है, वहीं सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं की बाहरी वाहन के कारण भी सड़क संकरा हो गया है. इससे सामने से आने वाली व पीछे की गाडि़यों को पास देने में परेशानी होती है. हर तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. खास कर फव्वारा चौक पार करने के बाद पानी टंकी से मंदिर मोड़ तक बुरा हाल है. और तो और सड़क पर स्थानीय लोगों द्वारा ईंट, बालू, गिट्टी गिरा कर रखा गया है. इससे दिन भर में कई बार इस पथ पर जाम लगता-छूटता रहा. बसंत पंचमी मेला को लेकर यातायात विभाग का कोई खास बंदोबस्त नजर नहीं आया.
बसंत पंचमी मेला के लिए नहीं हुआ यातायात बंदोबस्त
फोटो सुभाष के फोल्डर में शहर की मुख्य सड़कों पर बाहरी गाडि़यों की पार्किंगदिन भर पानी टंकी से मंदिर मोड़ के बीच में लगती-छूटती रही जामसड़क पर कहीं नहीं दिखे यातायात जवान व पुलिस अधिकारीसंवाददाता, देवघरबसंत पंचमी मेला के पूर्व कभी यातायात की प्लानिंग तो नहीं हुई. वहीं सुचारु यातायात के लिए कहीं सड़कों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement