पाकुड़ में तो एक सप्ताह के अंतराल में दो बार विस्फोटक लदा वाहन जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की थी. विस्फोटक की गाड़ी पकड़े जाने की इन घटनाओं को लोग भुले भी नहीं थे कि सारठ में पुलिस ने मंगलवार रात में एक विस्फोटक लोड गाड़ी जब्त कर पड़ताल शुरु की. जानकारी हो कि विस्फोटक जब्त होने के अधिकांश मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की. वहीं सारठ में पकड़े गये विस्फोटक के सिलसिले में सारठ थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने दुमका जिलांतर्गत शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जाकर जांच की. बाद में सारठ लौट कर उन्होंने गाड़ी को छोड़ दी.
Advertisement
अलार्मिग. संताल में लगातार पकड़ा जा रहा है विस्फोटकों का खेप, आखिर कहां जा रहा है विस्फोटक?
देवघर/दुमका/पाकुड़/सारठ: संताल क्षेत्रों में हाल के दिनों में लगातार विस्फोटकों का खेप पकड़ा जा रहा है. आखिर इतनी मात्र में संताल के किस इलाके में विस्फोटकों का खेप खपाया जा रहा है, यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है. इधर नवंबर से लेकर अब तक संताल के आठ स्थानों पर विस्फोटक से लदा वाहन पुलिस द्वारा […]
देवघर/दुमका/पाकुड़/सारठ: संताल क्षेत्रों में हाल के दिनों में लगातार विस्फोटकों का खेप पकड़ा जा रहा है. आखिर इतनी मात्र में संताल के किस इलाके में विस्फोटकों का खेप खपाया जा रहा है, यह उच्चस्तरीय जांच का विषय है. इधर नवंबर से लेकर अब तक संताल के आठ स्थानों पर विस्फोटक से लदा वाहन पुलिस द्वारा जब्त किया गया.
सारठ थाने ने क्लीन चिट देकर छोड़ा विस्फोटक लदा वाहन
मंगलवार रात को जब्त किये गये नौ टन विस्फोटक की जांच के सिलसिले में थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह गुरुवार को दुमका जिलांतर्गत शिकारीपाड़ा गये. शिकारीपाड़ा थाने के सहयोग से उन्होंने जब्त विस्फोटक की गाड़ी के चालक द्वारा दिये पता पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. वहां से वापस लौट कर थाना प्रभारी ने विस्फोटक लदे वाहन को क्लीन चिट देकर पीआर बांड पर मुक्त कर दिया. पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी राकेश बंसल के निर्देश पर वे जांच के लिए शिकारीपाड़ा गये. वहां पाया कि जिस मैगजीन के पता पर राउरकेला से विस्फोटक लाया जा रहा है, वह चालू हालत में है. विस्फोटक लदा वाहन (ओआइओ-0301) राउरकेला से दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थानांतर्गत हरिपुर सरसडंगाल जा रहा था. विस्फोटक के कागजात लाइसेंसधारी आशा एंड संस मैगजीन के नाम का था. उक्त मैगजीन के लाइसेंसधारी का नाम राजीव कुमार सिंह पिता सुबोध सिंह है, जो जसीडीह के टावाघाट निवासी है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने के बाद गाड़ी छोड़ दी गयी.
सप्ताह भर में दो गाड़ी जब्त हुआ था पाकुड़ में
एक सप्ताह के दौरान पुलिस ने दो बार लगातार विस्फोटक से लदा वाहन जब्त कर कार्रवाई की है. पहला खेप में गश्ती के दौरान हिरणपुर थाने की पुलिस ने बरमसिया गांव के निकट विस्फोटक से लदे 407 वाहन (डब्ल्यूबी 37-6367) जब्त किया था. उक्त विस्फोटक समान से लदा वाहन मालाची कंपनी आसनसोल द्वारा साहिबगंज जिले के रांगा स्थित मां छिन्नमस्तिका स्टोन क्वायरी ले जाया जा रहा था. वाहन में 1375 किलो स्टारजेल, 125 किलो अगAाडाइल, 750 किलो स्टारप्राइम व 375 एमटी कोलगेट लदा हुआ था. इसके पूर्व विधानसभा चुनाव के वक्त जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, मुफस्सिल एवं नगर थाना क्षेत्र में भी विस्फोटक से लदे वाहनों को जब्त किया गया था. नवंबर माह से अब तक छह स्थानों पर विस्फोटक से लदे वाहनों को जब्त किया गया और संबंधित आपूर्तिकर्ता सहित वाहन के चालकों एवं खलासियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हाल में ही नगर थाने की पुलिस ने विस्फोटक से लदे दो वाहनों को जब्त किया था. चालक व खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भी भेजा था. दो दिन के अंतराल में चालक व खलासी जमानत पर रिहा भी हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement