24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर पुलिया दे रहा दुर्घटना को निमंत्रण

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम – ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने पुलिया का लिया जायजा- डीसी को दी जर्जर पुलिया की जानकारी प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत गनजोरा गांव से गुजरा दरूवा बीयर केनाल व मानिकपुर-दर्दमारा सड़क पर वर्षों पूर्व बनी पुलिया जर्जर हो गयी है. इससे हमेशा दुर्घटना […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम – ग्रामीणों की सूचना पर विधायक ने पुलिया का लिया जायजा- डीसी को दी जर्जर पुलिया की जानकारी प्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के केनमनकाठी पंचायत अंतर्गत गनजोरा गांव से गुजरा दरूवा बीयर केनाल व मानिकपुर-दर्दमारा सड़क पर वर्षों पूर्व बनी पुलिया जर्जर हो गयी है. इससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. जर्जर पुल की सूचना ग्रामीणों ने विधायक नारायण दास को दी. सोमवार को विधायक ने गनजोरा गांव स्थित जर्जर पुलिया का मुआयना किया. साथ ही पुल की दयनीय स्थिति की जानकारी डीसी अमीत कुमार को फोन पर दी व पुलिया की जांच जल्द कराने व नयी पुलिया बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द विभागीय अभियंता को भेज कर जांच करायी जायेगी तथा जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. इस अवसर पर मुखिया संजय कुमार शर्मा, मुखिया कोदो तुरी, नवल राय आदि थे. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि मानिकपुर-दर्दमारा मार्ग स्थित इस जर्जर पुलिया से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. अगर यही स्थिति रही तो कभी भी पुलिया धंस सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें