देवघर : पांचवें चरण के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें 23 दिसंबर पर टिकी है. क्योंकि इसी दिन सारठ, देवघर व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलेगा. मतदान के बाद सभी इवीएम तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के बनाये गये स्ट्रांग रूम में रखा गया. सभी दलों के प्रत्याशी की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने इवीएम को हॉल में रखकर सील कर दिया है. अब यह सील 23 को ही सुबह सभी प्रत्याशी की मौजूदगी में खुलेगा. उसके बाद शुरू हो जायेगी मतों की गिनती और पहले घंटे से ही रूझान आने लगेगा.
सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार सके
इवीएम की सुरक्षा के लिए डाबर ग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पारा मिलिटरी फोर्स के हवाले है. तीनों विधासभा के बने अलग-अलग हॉल में अलग-अलग फोर्स तैनात हैं. वज्रगृह पूरी तरह से पैक है. सीसीटीवी संस्थान के चारों ओर लगाया गया है, जिसके जरिए पूरी निगरानी रखी जा रही है. मतगणना के दिन के लिए हॉल में प्रवेश के लिए चुनाव आयोग का परिचय पत्र जारी किया जायेगा. इसी आधार पर मतगणना कर्मी हों या अधिकारी हों या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि हों मीडिया के लोग, प्रवेश पा सकेंगे.
23 दिसंबर को होगी मतगणना
देवघर : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की तैयारी को लेकर रविवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जय ज्योति सामंता ने एक बैठक की. इसमें कुछ पदाधिकारी व अनुमंडल कर्मी शामिल थे. उन्होंने कर्मियों के साथ विस्तृत ढंग से विचार-विमर्श करते हुए कई आवश्यक जानकारियां दी. उन्होंने कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने कंप्यूटर में एंटी वाइरस डाल दें. इस क्रम में किसी तरह की समस्या होने पर जिला सूचना प्रौद्योगिकी पदाधिकारी से विधिवत जांच करवा लें. एसडीओ श्री सामंता ने बीएसएनएल के पदाधिकारियों को फोन पर सूचना देकर मतगणना के दिन हर हाल में बीएसएनएल का नेटवर्क सही रखने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि 23 दिसंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है.