देवघर: सम्राट होटल के मालिक लक्ष्मण प्रसाद यादव की रहस्यमय मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. यह मामला मृतक के पुत्र सीमावर्ती बांका जिलांतर्गत कटोरिया, वर्त्तमान साहा लेन सिंही बगान कोलकाता निवासी नारायण यादव के बयान पर दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पिता की हत्या की आशंका जतायी है. जिक्र है कि वे लोग 30 साल से कोलकाता में रहते हैं. यहां आकर पिताजी बीच-बीच में होटल का हिसाब देखते थे.
पिछले 10 दिन से वे यहीं थे. घटना के पूर्व रात में खाना खाकर व दूध पीकर सो गये थे. हर दिन सुबह उठने के बाद पानी मांगते थे, किंतु मंगलवार सुबह उन्होंने पानी नहीं मांगी व देर तक नहीं उठे तो होटल के स्टाफ को शंका हुई. होटल का हिसाब देखने वाले बड़े पापा लक्खी प्रसाद यादव व मामा उमेश यादव ने दरवाजा पीटा. बावजूद कोई रिस्पांश नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ कर वे लोग अन्य स्टाफ के साथ अंदर प्रवेश किये तो उन्हें मृत पाया. उन दोनों ने फोन के माध्यम से सूचित किया कि पापा सीरियस हैं.
परिजनों के साथ नारायण शाम में होटल पहुंचे तो पिता को मृत देख थाने में सूचना दी. पुलिस भी छानबीन के लिये पहुंची. पिता का पेट काफी फुला हुआ था. इससे शंका है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 728/14 भादवि की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.