-जरूरी काम के लिए करें नक्षत्र शांति उपाय-एक मात्र बांग्ला पांचांग में है कई शुभ तिथि-16 दिसंबर को है संक्रांत-इस दौरान हो सकेगी शुभ कार्यसंवाददाता, देवघरपूस मास रविवार से शुरू हो गया है. यह एक माह तक रहेगा. इसे खड़मास के नाम से भी जाना जाता है. इस मास में एक माह तक कोई शुभ कार्य शुरू नहीं किया जायेगा. पूस के संबंध में एक कहावत काफी प्रचलित है ‘पूस का काम फूस’ अर्थात पूस में शुरू किया गया काम बेकार चला जाता है. उसे पुन: करना पड़ता है. इसलिए लोग पूस में कोई काम करने से बचते हैं. यही वजह है कि पूस में अधिकांश शुभ कार्य नहीं किया जाता है. लोग इस मास में अपने को कोई कार्य शुरू करने से रोकते हैं. धार्मिक नगरी में चार तरह के पंचांग प्रचलन में सभी पंचांगों में पूस की शुरुआत हो चुकी है. इस संबंध में पंडित मनोज मिश्र ने बताया कि देवघर में ऋषिकेश पंचांग, विद्यापति पंचांग, विश्वामित्र पंचांग, चिंताहरण जंत्री पंचांग सबसे अधिक प्रचलन में है. इन सभी पंचांग के अनुसार पूस मास शुरू हो चुका है. इस दौरान मकान निर्माण, गृह प्रवेश, विवाह, जनेऊ संस्कार कर्म, मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा आदि कार्य नहीं करना चाहिए. श्री मिश्र ने कहा कि पूस में अत्यावश्यक कार्य होने पर शास्त्रों में इसका असर कम करने का उपाय बताया गया है. इसके तहत नक्षत्र दोष शांति का उपाय करे. इससे दोष कटित हो जाता है. श्री मिश्र ने कहा कि देवघर में बांग्ला पंचांग में संक्रांत तक कई शुभ तिथि है. इस तिथि में शुभ कार्य कराया जा सकता है. 16 दिसंबर के बाद बांग्ला पंचांग में भी पूस शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
पूस मास शुरू, एक माह तक बंद रहेंगे शुभ कार्य
-जरूरी काम के लिए करें नक्षत्र शांति उपाय-एक मात्र बांग्ला पांचांग में है कई शुभ तिथि-16 दिसंबर को है संक्रांत-इस दौरान हो सकेगी शुभ कार्यसंवाददाता, देवघरपूस मास रविवार से शुरू हो गया है. यह एक माह तक रहेगा. इसे खड़मास के नाम से भी जाना जाता है. इस मास में एक माह तक कोई शुभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement