फोटो दिनकर के फोल्डर में पंडा के नाम सेधर्मरक्षिणी सभा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में मंदिर मोड़ स्थित शिक्षा सभा मध्य विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे तक चला. इसमें शहर के विभिन्न समाज के लगभग 100 लोगों ने लाभ उठाया. सभी लोगों की प्रेशर व शुगर की जांच डा शंकर नाथ झा, डा रंजन पांडेय ने की. इस दौरान बबलू चक्रवर्ती, मनोज मिश्रा, सरोज द्वारी आदि सहयोगी के रूप में थे. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सभा के बैनर तले समय-समय पर जनोपयोगी कार्यक्रम चलाया जाता है. वर्तमान समय में प्रेशर व शुगर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नि:शुल्क जांच शिविर लगायी गयी थी. सभा अगले जांच शिविर में नि:शुल्क दवा देने पर भी विचार कर रही है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर प्रभारी सह सभा के मंत्री निताय चांद अंड़ेवार, कृष्ण धन खवाड़े, पूर्व उपाध्यक्ष अजय पंडित, प्रभात चरण झा, मधुकांत मिश्र, दीपक नरौने, सोमनाथ खवाड़े, सोहन फलाहारी, मनीष कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
लेटेस्ट वीडियो
100 लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
फोटो दिनकर के फोल्डर में पंडा के नाम सेधर्मरक्षिणी सभा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में मंदिर मोड़ स्थित शिक्षा सभा मध्य विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह दिन के 12 बजे से शाम पांच बजे तक चला. इसमें शहर के विभिन्न समाज के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
