14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के यात्री की कार से 20 लाख के जेवर उड़ाये

देवघर: देवघर-जसीडीह मुख्य पथ स्थित नगर थानांतर्गत बेलाबगान लॉर्ड शिवा होटल के बाहर खड़ी कार में रखे धनबाद निवासी यात्री की आभूषण का बैग चोरों ने उड़ा लिया. चोरी गयी आभूषण की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में माइंस रेस्क्यू सरेसन वस्ताकोला धनसार (धनबाद) निवासी सोनू कुमार सिंह ने […]

देवघर: देवघर-जसीडीह मुख्य पथ स्थित नगर थानांतर्गत बेलाबगान लॉर्ड शिवा होटल के बाहर खड़ी कार में रखे धनबाद निवासी यात्री की आभूषण का बैग चोरों ने उड़ा लिया. चोरी गयी आभूषण की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी जा रही है.

इस संबंध में माइंस रेस्क्यू सरेसन वस्ताकोला धनसार (धनबाद) निवासी सोनू कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि वे परिजनों के साथ चचेरी बहन की शादी में शरीक होने 25 नवंबर को यहां पहुंचे थे.

परिजनों के साथ बेलाबगान के उक्त होटल में ठहरे और अपनी हुंडई कार (जेएच 10 एजी 2500) को होटल के सामने पार्किग की. उसी गाड़ी में एक काला बैग रख दिया था. कार के अंदर रखे एक छोटे बैग में मां, बहन व भाभी का जेवर रखा हुआ था. शादी के बाद परिजनों को लेकर वे 27 नवंबर को वापस धनबाद लौट गये, तब पता चला कि गाड़ी से आभूषण भरा हुआ बैग गायब है.

उक्त बैग को किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. चोरी गये जेवरात में सोने की दो कानबाली, दो छोटा हार, एक बड़ा हार, छह अंगूठी, कानबाली, हाथ की आठ चूड़ी, दो जोड़ा कंगन, दो छोटा बाली, चार नाक का सेट, लॉकेट लगा दो मंगलसूत्र व दो बड़ा झुमका शामिल है. चोरी गयी जेवरात की कीमत कुल 15 से 20 लाख रुपये बतायी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 704/14 भादवि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें