सारवां. एसपी के निर्देश पर सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरुकता व एंटी क्राइम अभियान चलाया गया. सारवां–तिरनगर मुख्य पथ के संत जेलो पब्लिक स्कूल के पास व सारवां–सारठ मार्ग के कजरिया पुल के पास वाहनों की जांच की गयी. थाना प्रभारी की देखरेख में एसआइ मुकेश मिश्रा व पुलिस बल ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की डिक्की, सीट और चालक की जांच की. बिना हेलमेट चालकों को सख्त हिदायत देते हुए हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी गयी. पुलिस ने सुरक्षा व गति सीमा का पालन, कागजात साथ रखने और सुरक्षित ड्राइविंग की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों स्थानों पर लगभग 200 वाहनों की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

