वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के राय एंड कंपनी चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया शाखा में बुजुर्ग का पॉकेट काटकर 20 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे की बतायी ज रही है. अपने खाते से 20 हजार रुपये की निकासी करने के पश्चात एक बुजुर्ग ग्राहक काउंटर पर अपना पासबुक अप-टू-डेट करा रहे थे. इसी बीच मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने उनके पॉकेट काटकर रुपये की चोरी कर ली और फरार हो गये. पासबुक अप-टू-डेट कराने के बाद वह काउंटर से हटे तो पॉकेट कटा देखा व रुपये गायब मिले. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों को दी. शाखा प्रबंधक के कहने पर वे तुरंत मामले की शिकायत देने नगर थाना पहुंचे. शिकायत मिलते ही बुजुर्ग के साथ नगर थाना गश्ती दल ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल भी की. घटना को लेकर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी बुजुर्ग होरन महतो ने नगर थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत देकर चोरी हुई रकम खोजने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक होरन सोमवार दोपहर में पत्नी के साथ पैसे की निकासी करने राय एंड कंपनी चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया शाखा में पहुंचे. अपने एकाउंट से 20000 रुपये निकासी कर उन्होंने पॉकेट में रखा और करीब 1:00 बजे पासबुक अपटूडेट कराने के लिये काउंटर पर गये. इसी बीच उनकी रैकी कर रहा दो युवक दोनों तरफ से उनके बगल में पहुंचकर खड़ा हो गया. वह अपने पासबुक अप-टू-डेट कराने में व्यस्त रहे. उसी दौरान उनलोगों ने उनका पॉकेट काटकर पैसा निकाला व फरार हो गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांचमें जुटी है. हाइलाइट्स – सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुई घटना -पैसा निकासी करने के बाद पासबुक अपटूडेट करा रहे थे, मौका पाकर पॉकेट काटकर निकाल लिये रुपये -पीड़ित बुजुर्ग मोहनपुर के होरन महतो ने नगर थाने में दी शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है