21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News :श्री लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ में भक्ति, शिक्षा और संस्कृति का दिखा संगम

श्री लीलानंद पागलबाबा उच्च विद्यापीठ में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विद्यापीठ का 19वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : श्री लीलानंद पागलबाबा उच्च विद्यापीठ में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विद्यापीठ का 19वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. कार्यकम का इसका उद्घाटन कोलकाता से आये पागलबाबा के भक्त छेदीलाल पोद्दार, रतन डागा, अशोक सर्राफ व विनोद शर्मा ने किया. इसमें बच्चों ने गुरु वंदना, सरस्वती वंदना, नृत्य, गीत, भाषण, नाटक व भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. छात्रा सृष्टि कुमारी द्वारा मां काली पर आधारित तांडव नृत्य मुख्य आकर्षण रहा. साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आधारित नृत्य नाटिका व कारागार के अंदर भगवान के जन्म को पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया.साथ ही राधा कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. कोलकाता से आये भक्तों ने बंगाली नृत्य पर बच्चों के साथ झूमे. साथ ही विद्यापीठ की पत्रिका विद्यापीठ दर्पण का विमोचन किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस सोच के साथ भारत की संस्कृति, सभ्यता और सनातन संस्कृति आगे बढ़ रही है. उसी से भारत हमेशा विश्व विजय है. ज्ञान के बीना कुछ नहीं है. बच्चे पूरे लगन से पढ़ें और अपने समाज व देश का नाम रौशन करें. विद्यालय में कुल 1150 विद्यार्थियों को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा व शिक्षण सामग्री के साथ-साथ पोशाक दी जाती है. विद्यापीठ में 2015 से 2025 तक की वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस मौके पर रीता चौरसिया, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, विद्यापीठ के ट्रस्टी किशोर तोषनीवाल, अजय पोद्दार, जितेंद्र रुंगटा, शंकर लाल जालान, रवि झुनझुनवाला,ओमप्रकाश अग्रवाल, भक्तगण गोपालजी खेमका, सुरेन्द्र सरावगी, उमाजी सर्राफ, डाॅ विश्वजीत चंद्रा, डाॅ प्रबीर चटर्जी, सुशीला तोषणीवाल, कृष्णा पोद्दार, विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप कुमार मिश्रा, उप प्राचार्य बीरेंद्र कुमार राय, शिक्षक राजेश कुमार मंडल, मनोज कुमार मालाकार, लीना मिश्रा, ओंकार कुमार, रत्ना कुमारी, दीपक कुमार राय, बिक्रम कुमार, प्रभाकर मिश्रा आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स श्री लीलानंद पागलबाबा उच्च विद्यापीठ का मनाया गया 19वां वार्षिकोत्सव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel