जसीडीह: एसपी रंजीत कुमार प्रसाद के निर्देश पर जसीडीह थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने पुलिस पदाधिकारियों व बलों के साथ बीती रात थाना में समकालीन अभियान चलाया. इस अभियान में पांच वारंटी को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी श्री मंडल ने बताया कि ङिालूवा चांदडीह गांव से तीन और करातोमोदीडीह गांव से दो वारंटी को पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि थाना कांड के अलग-अलग मामले में पांचों अभियुक्त काफी दिनों से भागे-भागे फिर रहा थे. पांच को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.