फोटो सुभाष के फोल्डर में- एक पक्ष का आरोप पुत्र की साइकिल छीन कर की मारपीट, बचाने गये तो परिजनों को भी पीटा- दूसरे पक्ष ने कहा कि मनरेगा के कुएं को घेर लिया था, पानी लेने गये तो मारपीट कर किया घायल- दोनों पक्षों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी जसीडीह पुलिससंवाददाता, देवघरजसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी गांव में दो पक्षों के बीच हुए खुनी संघर्ष में दोनों तरफ से कुल 17 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना पर जसीडीह थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों का बयान दर्ज किया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में एक पक्ष के दिनेश यादव, संतोष यादव, पनवा देवी, दुलारी देवी, नंदू यादव, भुदेव प्रसाद यादव, अशोक कुमार, प्रदीप यादव, संतोष कुमार तथा दूसरे पक्ष के राजेश यादव, गीता देवी, एकानंद यादव, गायत्री देवी, सावित्री देवी व मुनिया देवी घायल हुए हैं. घायल दिनेश के अनुसार उसका पुत्र अनिल साइकिल से ट्यूशन पढ़ने देवघर जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने उसकी साइकिल छिनतई कर मारपीट की. उसे बचाने पहुंचे तो लाठी, रड व पत्थर से मार कर सभी को घायल कर दिया. दूसरे पक्ष के राजेश ने बताया कि मनरेगा के तहत बने कुएं से पानी लेने की मनाही कर दी थी. उसे घेरने का प्रयास भी किया जा रहा था. मवेशी को पिलाने के लिए वे लोग कुएं पर पानी लाने गये तो पहले पक्ष वालों ने लाठी, रड व पत्थर से मार कर परिजनों समेत उन्हें घायल कर दिया. इस संबंध में पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
BREAKING NEWS
पछियारी कोठिया में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 17 घायल
फोटो सुभाष के फोल्डर में- एक पक्ष का आरोप पुत्र की साइकिल छीन कर की मारपीट, बचाने गये तो परिजनों को भी पीटा- दूसरे पक्ष ने कहा कि मनरेगा के कुएं को घेर लिया था, पानी लेने गये तो मारपीट कर किया घायल- दोनों पक्षों के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement