21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासा भरे मौसम में कई ट्रेनें रद्द व कई की दूरी घटी

संवाददाता,जसीडीह पूर्व रेलवे ने आनेवाले शीतकाल में कुहासा के मौसम को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन रद्द एवं कई को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है. आसनसोल डीवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि -12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 31.12.2014 से 14.02.2015 तक हावड़ा से रद्द रहेगी. 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस […]

संवाददाता,जसीडीह पूर्व रेलवे ने आनेवाले शीतकाल में कुहासा के मौसम को देखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन रद्द एवं कई को आंशिक रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है. आसनसोल डीवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि -12369 हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 31.12.2014 से 14.02.2015 तक हावड़ा से रद्द रहेगी. 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 01.01.2015 से 15.02.2015 तक हरिद्वार से रद्द रहेगी. 13119 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 01.01.2015 से 15.02.2015 तक सियालदह से रद्द रहेगी. 13120 दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 03.01.2015 से 17.02.2015 तक दिल्ली से रद्द रहेगी. जबकि आंशिक रूप से कई ट्रेनों के परिचालन दूरी को रद्द किया गया है जिसमें -13131 कोलकाता-आनन्द विहार (टी) एक्सप्रेस 31.12.2014 से 14.02.2015 तक मुगलसराय और आनन्द विहार (टी) के बीच रद्द रहेगी. 13132 आनन्द विहार(टी)-कोलकाता एक्सप्रेस 01.01.2015 से 16.02.2015 तक आनन्द विहार (टी) मुगलसराय के बीच रद्द रहेगी. 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 31.12.2014 से 14.02.2015 तक मुगलसराय एवं श्रीगंगानगर के बीच रद्द रहेगी. 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 02.01.2015 से 16.02.2015 तक श्रीगंगानगर एवं मुगलसराय के बीच रद्द रहेगी.इसके अलावे यह भी निर्णय लिया गया है कि हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण स्पेशल और हावड़ा-नौतनवा जनसाधारण स्पेशल ट्रेनें 13.11.2014 को हावड़ा से खुलनेवाली और 14.11.2014 को रक्सौल से खुलनेवाली 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल तथा 16.11.2014 को हावड़ा से खुलनेवाली एवं 17.11.2014 को नौतनवा से खुलनेवाली 03067/03068 हावड़ा-नौतनवा साप्ताहिक जनसाधारण स्पेशल ट्रेनों के फेरे रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें