22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद : शिक्षा व रोजगार को प्राथमिकता देने वाली सरकार होगी पहली पसंद

नयी सरकार से जिले के छात्र- छात्राओं को ढेर सारी उम्मीदें जग रही है. आने वाली सरकार विकास को लेकर एवं शिक्षा में उन्नति को लेकर क्या कार्य करेगी इसे लेकर युवा चिंतित हैं. जिले में शिक्षा व शिक्षा संस्थानों की घोर कमी को लेकर भी युवाओं में असंतोष देखा जा रहा है. इसके अलावा […]

नयी सरकार से जिले के छात्र- छात्राओं को ढेर सारी उम्मीदें जग रही है. आने वाली सरकार विकास को लेकर एवं शिक्षा में उन्नति को लेकर क्या कार्य करेगी इसे लेकर युवा चिंतित हैं. जिले में शिक्षा व शिक्षा संस्थानों की घोर कमी को लेकर भी युवाओं में असंतोष देखा जा रहा है. इसके अलावा युवा रोजगार को लेकर भी काफी सशंकित हैं. वे राज्य में ऐसी सरकार चाह रहे हैं जो रोजगार के साथ ही साथ शिक्षा को भी बढ़ावा दे. जिससे युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़े और राज्य में श्रम का सही रूप से उपयोग हो. तभी सही मायने में विकास को गति मिलेगी. राज्य आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा. छात्र व युवा वोटर इन सारे सवालों को मद्दे नजर उम्मीदवार को वोट देने का मन बना रहे हैं. नयी सरकार क्षेत्र में महिला कॉलेज की स्थापना करें. ताकि छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सहूलियत हो और उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं भटकना पड़े. चंदना सिंह, छात्रा क्षेत्र के एक मात्र सरकारी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है. जिसे आरंभ किया जाय. जिससे वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को स्थानीय स्तर पर सही मौका मिले. अनिता कुमारी, छात्रा क्षेत्र में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है. इसकी स्थापना की जाय. जिससे मेडिकल की शिक्षा के लिए छात्रों को दूसरे राज्य की शरण में नहीं जाना पड़े. आकाश कुमार सिंह, छात्र जामताड़ा जिले में बीएड की पढ़ाई अविलंब चालू किया जाय. ताकि राज्य में शिक्षकों की भारी कमी को पूरा किया जा सके और शिक्षा के स्तर में भी सुधार हो. सौरभ अधिकारी, छात्र जिला बने 14 वर्ष हो गये मगर यहां एक भी इंजीनिरिंग कॉलेज की स्थापना नहीं हो पायी है. नयी सरकार से उम्मीद है कि जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस कमियों को दूर करेगी. अश्विनी कुमार, छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें