फोटो सुभाष के फोल्डर में दादी के नाम से फोल्डर है- बैद्यनाथ गार्डेन में धूमधाम से मना श्री नारायणी महोत्सव- विभिन्न राज्यों से शामिल हुए भक्त-कोलकाता के कलाकारों ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध-1008 दीपक से की गयी दादी की महाआरतीसंवाददाता, देवघरश्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में बंपास टाउन बैद्यनाथ गार्डेन में श्री नारायणी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए झारखंड, बिहार, बंगाल, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांतों से आये दादी के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे गणेश पूजन से की गयी. इसके उपरांत अखंड ज्योत, मंगल पाठ, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, दादी जी का खजाना आदि कार्यक्रम किया गया. सुबह आठ बजे महाभिषेक शुरू हुआ. यह दिन के 12:30 बजे तक चला. इसमें सवा लाख जांवा पुष्पों से दादी का महाभिषेक किया गया. मौके पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता की रूपम व शुभम की जोड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रात्रि साढ़े आठ बजे 1008 दीपक से महाआरती की गयी. इसमें गुजरात के कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक बजरंग सुल्तानियां, चंद्र प्रकाश तुलस्यान, ज्ञानेश तुलस्यान, पंकज पचेरीवाल, राजेश अग्रवाल, दीपक सराइयां, पवन कुमार, अनीता सराइयां, उर्मिला बाजला, अशोक दायमा, राजेश पंसारी, कमलेश तुलस्यान, अनिल झुनझुनवाला, हरिष तोलासिया, सुभाष झुनझुनवाला, कैलाश अग्रवाल, पूनम टमकोरिया, कविता पचेरीवाल, अंजु केजरीवाल, सरिता अग्रवाल, रेखा सर्राफ, विनीता अग्रवाल, सरोज सुल्तानिया, लक्ष्मी झुनझुनवाला, स्वाति अग्रवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
सवा लाख पुष्पों से दादी का महाभिषेक
फोटो सुभाष के फोल्डर में दादी के नाम से फोल्डर है- बैद्यनाथ गार्डेन में धूमधाम से मना श्री नारायणी महोत्सव- विभिन्न राज्यों से शामिल हुए भक्त-कोलकाता के कलाकारों ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध-1008 दीपक से की गयी दादी की महाआरतीसंवाददाता, देवघरश्री नारायणी महोत्सव समिति के तत्वावधान में बंपास टाउन बैद्यनाथ गार्डेन में श्री नारायणी महोत्सव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement