मधुपुर : शहर के कार्मेल स्कूल में बुधवार को अचानक भीषण आग लगने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें विद्यालय के भवन से निकलता देख आसपास के सैकड़ों लोग आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे.
विद्यालय में रखे छोटे-छोटे अग्निशमन यंत्र व पानी से आग बुझाने के काम में जुट गये. घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश के भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, एसडीओ नंद किशोर लाल, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अग्निशामन वाहन भी विद्यालय पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुट गयी. आग बुझाने में तरकीबन एक घंटे का समय लगा. इस दौरान विद्यालय के दो कंप्यूटर कक्ष में रखे 40 कंप्यूटर, प्रिंटर, कुरसी-टेबुल, स्कैनर, यूपीएस आदि जलकर राख हो गये. आग से करीब 10 लाख रुपये की क्षति हुई है.
सुबह 10 बजे ही बच्चों को दीपावली की छुट्टी दी जा चुकी थी. जबकि आग साढ़े दस बजे के आसपास लगी. कक्षा संचालन के समय अगर आग लगती तो बडा हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जाता है.