22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला में धूमधाम से मनेगा गोपाष्टमी

देवघर: गोपाष्टमी को लेकर झौंसागढ़ी स्थित गोशाला सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ सह समिति के अध्यक्ष जय ज्योति सामंता ने की. इसमें सर्वसम्मति से गोपाष्टमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर लोगों में गौ माता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 30 अक्तूबर को गौ शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह […]

देवघर: गोपाष्टमी को लेकर झौंसागढ़ी स्थित गोशाला सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ सह समिति के अध्यक्ष जय ज्योति सामंता ने की. इसमें सर्वसम्मति से गोपाष्टमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर लोगों में गौ माता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 30 अक्तूबर को गौ शोभा यात्रा निकाली जायेगी.

यह सुबह 10 बजे गोशाला परिसर से निकल कर मंदिर मोड़, प्राइवेट बस स्टैंड, राय एंड कंपनी, टावर चौक, आजाद चौक, धोबी टोला, आसाम एक्सेस रोड होते हुए पुन: गोशाला आकर समापन किया जायेगा. इस संबंध में उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि 31 अक्तूबर गोपाष्टमी के दिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया है.

श्री जैन ने कहा कि गोशाला में दूध का दाम बढ़ाने पर भी विचार किया गया. इसमें तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर सहमति बनी है. बैठक में सचिव रमेश बाजला, विनोद सुल्तानियां, प्रेम अग्रवाल, रमेश मुंदड़ा, बजरंग बथवाल, राजेश टिबड़ेवाल, सुरेश छावछरिया, पवन टमकोरिया आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें