12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा संपन्न: शहर भ्रमण के बाद प्रतिमा विसर्जित माता को दी गयी विदाई

देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में मां दुर्गा की पूजा हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक जगहों में प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान अष्टमी से दशमी तक पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. अष्टमी को मां को डाला चढ़ाया […]

देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में मां दुर्गा की पूजा हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक जगहों में प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की गयी.

इस दौरान अष्टमी से दशमी तक पूजा-पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. अष्टमी को मां को डाला चढ़ाया गया. वहीं बाबा मंदिर, दुर्गा मंडप व चंद्रकूप में भक्तों ने दीप जलाये. देवी मंडप भक्ति गीतों से गुंजायमान होता रहा. शहर के पूजा-पंडालों में माता का जयकारा लगता रहा. मनोवांछित फल पाने के लिए भक्तों ने अपने-अपने तरह से मां की पूजा की.

शनिवार को बाबा मंदिर भीतरखंड, घड़ीदार मंडप, बिलासी बरगाछ, भैया दलान, बंगला मंडप, श्याम चरण मिश्र मंडप, रामपुर पुनसिया दुर्गा मंडप, चंद्रदत्त द्वारी लेन ठाकुर मंडप, बीएन झा पथ स्थित बासंती मंडप, कचहरी रोड हृदयाकुंड, बेला बागान दुर्गा मंडप, बरमसिया चौक मंडप, देवसंघ दुर्गा मंडप, बाइपास रोड नवाडीह मंडप, सतसंग बाइपास रोड दुर्गा मंडप, चित्ताेलोढ़िया, संग्राम लोढ़िया, विशनपुर आदि दर्जनों जगहों में भव्य शोभा यात्र निकाली गयी. जय मां, मायेर जय की जयकारा से पूरा शहर गूंज उठा. भक्तों ने अबीर-गुलाल लगा कर नाचते-गाते मां की प्रतिमा के साथ शहर का भ्रमण किया. इसके बाद शाम में शिवगंगा सहित आसपास के तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

दोनों पक्ष से18 लोगों पर केस दर्ज

देवघर: इस मामले में दोनों पक्षों 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया. पहले पक्ष से अनिल यादव का भाई नवलकिशोर यादव के बयान पर कांड संख्या 225/14 में नेपाल मरीक, बालेश्वर मरीक, नरेश मरीक, प्रभु मरीक, पलटू, संजय मरीक, वकील मरीक, बेला मरीक पर धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324 व 307 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. देर शाम अनिल की मौत के बाद इसमें हत्या का धारा 302 में जोड़ा गया. इधर दूसरे पक्ष से बालेश्वर मरीक के बयान पर कांड संख्या 226/14 में अनिल यादव, नकुल यादव, बनी यादव, बिनोद यादव, हेमलाल यादव, मनोज यादव, चपल यादव, मूलो यादव, बलराम यादव व इंद्रदेव यादव पर धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324 व 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों से घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके अलावा कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. शनिवार रात में पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की, लेकिन भाग निकले थे.

गोलीबारी के लिए चर्चित है बारा : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा इलाके में अपराधियों व डकैतों का हमेशा बोलबाला रहा है. बारा गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व जमीन विवाद में दासो महतो की हत्या कर दी गयी थी. नवाडीह गांव के ठेकेदार विष्णु महतो की भ्ज्ञी हत्या कर दी गयी थी. विष्णु यादव की हत्या में इस क्षेत्र के कई चर्चित लोगों के नाम आये थे. दुम्मा के पास बमबाजी हुई थी. इसके अलावा नेपाल मरीक भी मोहनपुर थाना के कई कांडों में आरोपित रहा है. अब तक वह फरार रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel