देवघर/जसीडीह: जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी निवासी भागवत पांडेय हत्याकांड के नामजद आरोपित बजरंगी पांडेय ने पुलिस अभिरक्षा में शनिवार शाम को गला रेत कर आत्महत्या का असफल प्रयास किया. तुरंत उसे लेकर थाना प्रभारी संजीव कुमार, एएसआइ विजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे.
ऑन डय़ूटी डॉक्टर प्रभात रंजन की सलाह पर आरोपित को ओटी में शिफ्ट कराया गया. फिर ऑन कॉल पर डॉक्टर एनएल पंडित को बुलाया गया. डॉक्टर-स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से बजरंगी के गले के जख्म का स्टीच कर उसे भरती करा दिया गया. डॉक्टर की सलाह पर एक यूनिट ब्लड, स्लाइन दवा आदि चढ़ाया जा रहा है. इस संबंध में डॉक्टर का कहना है कि धारदार हथियार से आरोपित के गले में जख्म हुआ है. तत्काल उसकी हालत खतरे से बाहर है. वेट एंड वाच के लिये उसे 24 घंटे भरती रखने की सलाह दी गयी है.
अस्पताल में उसकी सुरक्षा के लिये पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. बाद में सिविल सजर्न के निर्देश पर सजर्न डॉक्टर एसएल मुमरू भी पहुंचे. उन्होंने बजरंगी के गले की जख्म देख कर हालत खतरे से बाहर बतायी. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद बजरंगी को जसीडीह थाने में रखा गया था. घटना के पूर्व एक एएसआइ व सिपाही की निगरानी में उसे बाथरूम ले जाया गया था. उसी दौरान घटना हुई, समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट जानकारी नहीं हो पायी है कि बजरंगी का गला कैसे कटा. उधर सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय समेत जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा व नगर थाना प्रभारी एनडी राय भी सशस्त्र बलों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. घायल आरोपित के बारे में जानकारी ली. इस संबंध में पूछने पर एसडीपीओ ने कहा कि आरोपित को आज ही गिरफ्तार कर लाया गया था. पता चला है कि जसीडीह थाने के बाथरूम में गिर गया था, किसी नुकीली चीज से चोट लगी. गरदन में जख्म हो गया.