प्रमुख संवाददाता, देवघर : माय भारत की ओर से भाजपा व भाजयुमो के सहयोग से सरदार @150 यूनिटी मार्च का आयोजन बुधवार को किया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे केकेएन स्टेडियम, देवघर से होगा. इसका उद्घाटन गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे करेंगे. इस भव्य मार्च को सफल बनाने के लिए भाजपा देवघर जिला की बैठक मंगलवार को होटल अंजलि के सभागार में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां और आयोजन को जन-भागीदारी से जोड़ने की रणनीति तय की गयी. बैठक में जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सरदार पटेल की एकता, संकल्प और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा. बैठक में महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, सचिन सुल्तानिया, पंकज सिंह भदोरिया, प्रो राजीव रंजन सिंह, विजया सिंह, प्रज्ञा झा, धनंजय तिवारी, निरंजन देव, उमाशंकर प्रजापति, धनंजय खवाड़े, आशीष दुबे, अलका सोनी, संध्या कुमारी, सीएन दुबे, अमित कुमार, बबलू कुमार, ईश्वर राय सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे. पार्टी ने जिला एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों से कार्यक्रम में अनिवार्य उपस्थिति का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

