7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : किसान के बेटों-बेटियों ने रच दिया इतिहास, जेपीएससी में देवघर के 15 अभ्यर्थी सफल

झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणामों ने देवघर जिले को गौरवान्वित कर दिया है. जिले के 15 प्रतिभाशाली युवाओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती.

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणामों ने देवघर जिले को गौरवान्वित कर दिया है. जिले के 15 प्रतिभाशाली युवाओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती. खास बात यह रही कि सफल अभ्यर्थियों में चार बेटियां भी शामिल हैं, जिन्होंने ग्रामीण परिवेश और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने हौसले की उड़ान भरते हुए यह मुकाम हासिल किया है. परीक्षा के परिणाम के अनुसार, जिले की चार महिला अभ्यर्थियों सहित कुल 15 अभ्यर्थियों को जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इन सभी की सफलता से उनके परिवारों में खुशी की लहर है. सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. इन अभ्यर्थियों में मधुपुर स्थित मोहनपुर गांव के कुणाल किशोर राय ने 45 वां रैंक प्राप्त कर जिले में सफल होने वालों की सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. वहीं शहर के परमेश्वर दयाल रोड मुहल्ले में रहने वाले लिनुस रतन को 50वां रैंक हासिल हुआ है. इनके अलावा चार महिला अभ्यर्थियों में निशा कुमारी को 87वां, मीनाक्षी को 120 वां, रौनक प्रिया को 161वां तथा नेहा रानी 228वां रैंक हासिल हुआ है. जेपीएससी परीक्षा की तैयारी में इन अभ्यर्थियों ने जी-तोड़ मेहनत की थी, जिसका फल आज उन्हें मिला है. सफल अभ्यर्थियों के माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों में खुशी का ठिकाना नहीं है. सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गले मिलकर बधाई दे रहे हैं. यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो जेपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

देवघर जिले के जेपीएससी सफल अभ्यर्थीनाम रैंक स्थान

1. कुणाल किशोर राय 45 मोहनपुर गांव, मधुपुर2. लीनुस रतन 50 परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया, देवघर

3. प्रशांत 71 घुटिया बड़ा असहना, मोहनपुर4. निशा कुमारी 87 गिद्धैया, देवीपुर

5. मीनाक्षी 120 बामनगामा, सारठ

6. अनुराग सिन्हा 145 पुरनदाहा, देवघर

7. विशाल आनंद 148 घोरलास, जसीडीह

8. रौनक प्रिया 161 बावनबीघा, देवघर

9. किशन कन्हैया 155 रघुनाथ रोड देवघर10. उज्जवल प्रताप 183 सिविल लाइन, देवघर

11. कुमार ऋषभ 199 सारठ

12. राहुल कु यादव 209 दिघरिया, अंधरीगादर, देवघर

13. नेहा रानी 228 बरियारबांधी, देवघर14. मिथिलेश कुमार 243 बासाकोला, जसीडीह

15. देवेंद्र सोरेन 322 जमुनिया, मोहनपुर

हाइलाइट्स

मधुपुर के मोहनपुर गांव के कुणाल किशोर ने पाया 45वां रैंक, जिले से सबसे ऊपर नाम

देवघर की चार बेटियां जेपीएससी में सफल

गांव की मिट्टी से निकले अफसर, जेपीएससी में देवघर के लालों ने चमकाया नाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel