देवघर :विधानसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर मतदाता जागरुकता को लेकर कॉलेजों में स्वीप कार्यक्रम चलाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार कॉलेजों में निबंध लेखन प्रतियोगिता, काव्य लेखन प्रतियोगिता, स्वीप सजेशन प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी विमर्श किया गया.
इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विहित प्रपत्र में 20 सितंबर तक कार्यक्रम की सूची मांगी है. प्रपत्र में कैंपस एंबेसडर तथा को-ऑर्डिनेटर का भी नाम एवं संपर्क संख्या अंकित करनी है. सभी कॉलेजों से 17 सितंबर तक विहित प्रपत्र में कार्यक्रम आयोजन संबंधी सूचना मांगी गयी है.
* क्विज छोड़ अन्य प्रतियोगिताएं अवकाश से पहले आयोजित करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कॉलेज के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी, कि सभी कॉलेज 25 सितंबर से दुर्गापूजा एवं छठ के लिए बन्द हो जायेंगे तथा कॉलेज 28 अक्तूबर तक बन्द रहेंगे. ऐसे में प्रतियोगिता आयोजित करने में परेशानी होगी. इस पर डीसी ने निर्देश दिया कि अवकाश के पहले निबंध लेखन, काव्य लेखन एवं स्वीप संबंधी सजेशन की प्रतियोगिता आयोजित कर लंे तथा क्विज प्रतियोगिता अवकाश के बाद आयोजित किये जायेंगे.
* राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने जायेंगे तीन-तीन प्रतिभागी : प्रत्येक प्रतियोगिता से तीन-तीन प्रतिभागी कॉलेज स्तर पर चुने जायेगें तथा जिला स्तर पर भी इन प्रतिभागियों में से प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन का चुनाव कर इन्हें राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. राज्य स्तर पर भी प्रत्येक टॉपिक के लिए तीन-तीन प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा.
* बैठक में जो हुए शामिल
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे, देवघर कॉलेज, सत्संग कॉलेज, आरडी बाजला कॉलेज, डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज तथा मरागोमुण्डा +2 विद्यालय के प्रतिनिधि शामिल हुए.